बेनीपट्टी (मधुबनी)। बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में रविवार को राज्य व्यापी मानव श्रृंखला में आम व खास लोगों के बीच महिलाओं की अच्छी-खासी सैलाब उमड़ पड़ी। प्रशासन के प्रस्तावित मानव श्रृंखला के पथ पर सुबह के ग्यारह बजे ही लोग एक-दूसरे का हाथ थाम कर कुरीति को समाप्त करने की अपील कर रहे थे। बेनीपट्टी के अरेर उच्च विद्यालय से धकजरी-बेनीपट्टी अंबेडकर चौक-मलहा मोर-उच्चैठ होते हुए धनौजा सीता राम साह, अरेर के विशनपुर चौक से ब्रह्मेतरा, तीसी-बलिया सीमा से गंगूली, दामोदरपुर, बनकट्टा, कछड़ा-मलहामोर तक बेनीपट्टी में मानव श्रृंखला बनाई गयी थी। वहीं सीमा पर बिस्फी व मधवापुर की प्रखंड शामिल थी। बेनीपट्टी के डाकबंग्ला चौक पर आस्था विकास ट्रस्ट के सैंकड़ों छात्राओं ने दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ उमड़े जन सैलाब को समर्थन देते दिखाई दिया। इस दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक डा. प्रमोद रंजन सुल्तानियां, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, कन्हैया चौधरी, कमल कुमार झा, श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के छात्रों के साथ प्रधानाध्यापक अशोक कुमार शामिल थे। वहीं अंबेडकर चौक पर कुरीति के खिलाफ दिए जा रहे संदेश के समर्थन में बनी मानव श्रृंखला में एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, एसएस ज्ञान भारती के निदेशक अमरेश मिश्रा, डा. हरिभूषण झा, राजकुमार झा सहित कई लोग मौजूद थे।वहीं बनकट्टा-गंगूली पथ पर जिला परिषद् मिलन देवी, बीजेपी नेता रंधीर ठाकुर सहित भारी संख्या लोग एक-दूसरे का हाथ थाम बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को समर्थन दे रहे थे।