बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में बेधड़क जलाए जा रहे अवैध बिजली उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली एसडीओ सुधांशू कुमार के निर्देश पर विधुत जेई अनिल कुमार ने बेनीपट्टी के बलिया व अरेर के विष्णुपुर उसराही पर छापेमारी कर पांच लोगों के खिलाफ करीब 90 हजार रुपये का जुर्माना कर प्राथमिकी के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है। जेई ने उसराही के मिरचन दास पर 7392, उसराही के चंदन दास पर 7392, पवन दास पर 7392, बेनीपट्टी के बलिया के प्रकाश झा पर 58445 व राम बालेश्वर साह पर 9146 रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा ठोंका है। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। छापेमारी टीम में संतोष कुमार, माधव पांडेय, तमजीद अहमद, रामबाबू माहरा व मिथिलेश झा शामिल थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments