बेनीपट्टी (मधुबनी)। चापाकल से निकल रहा पानी के कारण बेनीपट्टी का लोहिया चौक नाली में तब्दील हो रहा है। गंदा पानी पूरे दिन सड़कों पर बह रहा है। जिसके कारण पांव-पैदल तो दूर बाईक से पार करना भी मुश्किल हो रहा है। गंदा पानी का झिटका कपड़ा पर उड़ रहा है। खासकर महिलाओं को इस सड़क से आवाजाही करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगातार पानी का बहाव होने के कारण दुकानदार अपने दुकान के सामने मिट्टी रख कर उंचा कर रहे है। जिसके कारण पानी का बहाव तालाब की ओर नहीं हो रहा है। स्थिति बद से बद्तर हो रही है। बावजूद स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। स्थिति इतनी बद्तर है कि कब कोई बाईक सवार दुर्घटना का शिकार हो जाए, कहना मुश्किल है। गौरतलब है कि चित्रा सिनेमा हॉल के सामने अवस्थित सरकारी चापाकल वर्षों पूर्व गड़ा था। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी। उक्त चापाकल के बगल में पड़ा खाली भूखंड में पानी का बहाव हो रहा था। वहीं लोग कचरा भी फेंक रहे थे। विगत एक सप्ताह पूर्व उक्त जमीन को साफ-सफाई कराई गयी है। पानी के बहाव को रोक दिया गया है। जिसके कारण स्थिति बद्तर हो गयी है। स्थानीय लोगों की माने तो लोहिया चौक के समीप कुछ होटल वालें इन दिनों होटलों का गंदा पानी भी भारी मात्रा में फेंक रहे है। वहीं कुछ लोग सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर सफाई करते है। जिससे निकलने वाली पानी पूरे दिन लोहिया चौक के समीप जमी रहती है। स्थानीय लोगों ने यथाशीघ्र उक्त चापाकल को दूसरे जगह पर अधिष्ठापित करने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर इस समस्या का निदान किया जाएगा।