बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय के छह परीक्षा केन्द्रों पर गुरुवार से इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरु हो गयी है। परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी केन्द्रों पर पुलिस अधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बेनीपट्टी के सुरसरि चन्द्रमुखी महिला कॉलेज, डा. नीलाबंर चौधरी महाविद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च सह प्लस टू विद्यालय, श्री लीलाधर उच्च सह प्लस टू विद्यालय, पीडीसीसी कॉलेज बसैठ व कालिदास विद्यापति साईंस कॉलेज में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए गये है। परीक्षा के शुरुआती दौर में छात्राओं को परीक्षा केन्द्र के खोजने में काफी समस्याएं हुई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रायोगिक परीक्षा सभी केन्द्रों पर 11 जनवरी से 25 जनवरी तक कराया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल सहित अन्य विषयों की परीक्षा ली जाएगी। उधर प्रायोगिक परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से कड़ी व्यवस्था की गयी है। सभी कॉलेज को परीक्षा अवधि में मुख्य गेट पर ताला लगा दिया जाता है। वहीं दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ केन्द्र के अगल-बगल में पैनी निगाह रख रहे है। जिसके कारण कदाचार कराने की मंशा लेकर आये लोगों की दाल नहीं गल रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post