बेनीपट्टी (मधुबनी)। ठंड के मौसम में अपराध की संभावना को देख एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने सोमवार को मुख्यालय के कई बैंकों के सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेकर बैंक प्रबंधकों को कई निर्देश दिए। एसडीपीओ ने भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक का निरीक्षण कर प्रबंधक को हमेशा अलार्म सिस्टम को चालू अवस्था में रखने, सीसीटीवी कैमरा को ऑन रखने, संदिग्ध अवस्था में टहल रहे अथवा बैंक में घुम रहे लोगों की जानकारी थाना को देने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ ने बैंक की कतार में लगे उपभोक्ताओं से भी संयम होकर पैसा की जमा एवं निकासी करने की बात कही। एसडीपीओ ने कहा कि उपभोक्ता के लचर व्यवहार को भांप कर उच्चका अपने मंसूबे का कामयाब बना लेता है। इसलिए, सभी उपभोक्ता निकासी व राशि जमा करने की जानकारी किसी को न दें, बैंक में शांतिपूर्वक राशि जमा एवं निकासी कर जाए। वहीं एसडीपीओ ने बैंक के मुख्य गेट पर सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश दिया। उधर निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने बैंक की निरीक्षण पंजी की जांच कर बताया कि रोजाना थाना से निकलने वाली गश्ती पार्टी के अधिकारी बैंक का जायजा लेंगे। ऐसा निर्देश दिया गया है। बैंक के निरीक्षण में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।