बेनीपट्टी (मधुबनी)। बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में बनने वाली मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए शुक्रवार को बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया मध्य विद्यालय, बेनीपट्टी मध्य विद्यालय सहित कई विद्यालय के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल कर बाल विवाह न करने एवं दहेजयुक्त विवाह नहीं करने के नारे लगाये। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनंद व संकुल समनव्यक सुनील मिश्रा ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रभात फेरी कटैया गांव के हर वार्ड में पहुंच कर लोगों को मानव श्रृंखला में सहभागिता देने की अपील की। बीपीआरओ ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर छात्रों व छात्राओं में गजब का उत्साह बना हुआ है। वहीं संकुल समनव्यक श्री मिश्रा ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीति को समाप्त करने का समय आ गया है। इस कुरीति के कारण प्रतिभा सामने नहीं आ रहा है। जब तक लोग इस कुरीति का खात्मा नहीं कर लेते है, तब तक समाज में असमानता का दौर हो या दहेज के लिए बहुओं को मारने अथवा जलने पर मजबूर होने की बात खत्म नहीं होगी। कटैया मध्य विद्यालय के प्रभारी देवचन्द्र साफी, अनिल साफी, रविन्द्र झा, राधारमण साह सहित कई शिक्षक प्रभात फैरी के दौरान शामिल थे।