बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना परिसर में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह के अध्यक्षता में सरस्वती पूजा व बिसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी राजेन्द्र राम ने सभी बुद्धिजीवियों को क्षेत्र में शांतिपूर्वक पूजनोत्सव संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने के साथ बिना लाईसेंस के पूजा का आयोजन नहीं करने की बात कही। दंडाधिकारी ने कहा कि बिना लाईसेंस के पूजा नहीं होने दी जाएगी। सभी पूजा कमेटी को पूर्व से ही पूजा व बिसर्जन करने का लाईसेंस लेना होगा। लाईसेंस में मूर्ति बिसर्जन का रुट चार्ट भी देना होगा। वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी ने बैठक में सभी पूजा कमेटी को समय पर मूर्ति बिसर्जन कराने की अपील की। वहीं एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक ने कहा कि पूजा में हुड़दंग मचाने वालों एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए, सभी पूजा कमेटी का ये दायित्व है कि पूजा को शांतिपूर्ण कराये। बैठक में एसएचओ ने कहा कि पूजा आस्था की चीज है। पूजा को शांतिपूर्ण कराना सबका दायित्व है। बैठक में संजीव कुमार झा, रविन्द्र प्रसाद, पाली के सरपंच नवोनारायण झा, सुबोध कुमार चौधरी, अनुराग सहनी, कमलेश कुमार झा, सुनील मुखिया, मो. नसीम नदाफ, दिलीप कुमार दिनबंधू, मो. अली सहित कई बुद्धिजीवि मौजूद थे।