बेनीपट्टी (मधुबनी)। बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के अभियान के लिए आगामी 21 जनवरी को आहूत मानव श्रृंखला के लिए सभी विभाग प्रचार-प्रसार के साथ धरातल पर कार्य करें। ऐसा माहौल बनाए कि मानव श्रृंखला से लोग खुद जुड़े। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम मुकेश रंजन ने अधिकारियों व संकुल समनव्यकों के साथ बैठक करते हुए कहा। एसडीएम ने साक्षरता विभाग को बैठक करने के बजाय क्षेत्र में माहौल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी साक्षरता कर्मी अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर डोर-टू-डोर जागरुक करें। वहीं संकुल समनव्यकों को विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अभिभावक के साथ बैठक करने एवं मानव श्रृंखला से संबंधित होर्डिंग लटकवाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी समनव्यक अपने विद्यालय प्रभारी के साथ समनव्य बना कर मानव श्रृंखला के लिए माहौल तैयार करने का काम करें। वहीं मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास करने का भी सख्त निर्देश दिया गया। वहीं एसडीएम ने बीईओ को स्कूल खुलने के बाद प्रभात फैरी नियमित रुप से कराने एवं सीआरसीसी अपने क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के गतिविधि का अनुश्रवण कर मानव श्रृंखला से संबंधित ग्रुप पर संदेश भेजना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने बताया कि बेनीपट्टी अनुमंडल में 61 किमी में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। जिसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। बैठक में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सह नोड्ल पदाधिकारी राजेन्द्र राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णमोहन ठाकुर, आशीष नारायण झा, सुनील मिश्र, रविन्द्र झा, बीआरपी अनीसूर रहमान खां, प्रदीप झा, मिथिलेश मिश्रा, अमिताभ झा, साक्षरता मिशन के प्रखंड समनव्यक आरके निराला, कामोद झा सहित कई संकुल समनव्यक उपस्थित थे।