बेनीपट्टी (मधुबनी)। जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को प्रखंड के गंगूली पंचायत का निरीक्षण किया। डीएम गंगूली के मानसीपट्टी गांव में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का जायजा लेकर पंचायत के मुखिया इंदू देवी के साथ बात कर नली-गली योजना एवं शौचालय निर्माण के संबंध में जानकारी लेकर कई वार्डों का निरीक्षण कर लोगों से स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कराने की अपील की। मुखिया इंदू देवी ने डीएम को बताया कि पंचायत के वार्ड न0-14 व वार्ड न0-15 ओडीएफ घोषित हो चुका है। वार्ड न0-10 में डीएम ने निरीक्षण कर मुखिया सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत के हर वार्ड को ओडीएफ घोषित कर बेहतर पंचायत बनाने की अपील की। इस दौरान डीएम ने मुखिया इंदू देवी व मुखियापति सह पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर राय को आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में सहभागिता देने की बात कही। जिस पर मुखिया ने डीएम से मुखियाओं पर केस दर्ज होने की जानकारी देकर न्यायसंगत कार्रवाई करने की गुहार लगाई। मुखिया इंदू देवी ने बताया कि सभा के बाद हुए मुखियाओं पर केस दर्ज होने से मुखिया दबाव में है। मौके पर एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। उधर डीएम ने अधिकारियों के साथ बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने आरटीपीएस कांउटर , पेंशन कैंप सहित कई जगहों का निरीक्षण कर बीडीओ व एसडीओ को कई निर्देश दिये।