बेनीपट्टी (मधुबनी)। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के जांच प्रक्रिया, ओपीडी, दवा भंडार, जांच घर सहित कई वार्डों का निरीक्षण कर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ठंड के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने पीएचसी परिसर में अलाव की व्यवस्था करने एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच के बाद सुरक्षित प्रसव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराने का निर्देश दिया। उपरांत डीएम लैब पहुंच कर महिलाओं की जांच के संबंध में लैब टेक्निशियन से पूछताछ कर ओपीडी पहुंच कर आने वाले मरीजों की बीमारियों के संबंध में जानकारी लेकर डीएम सीधे गंगूली पंचायत के मानसीपट्टी गांव पहुंच कर मिशन इन्द्रधनुष का धरातल पर हो रहे प्रभाव का हाल जाना। डीएम ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष सबसे बेहतर है। इससे कई बीमारियों के प्रभाव को रोका जा सकता है। डीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों को मिशन इन्द्रधनुष के सफलता के लिए कड़ी मेहनत कर शिशुओं के माता-पिता को जागरुक करने का निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, पीएचसी प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार सिंह सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post