बेनीपट्टी(मधुबनी)। भारत नेपाल सीमा पर तैनात साहरघाट थाना इलाके के अखरहरघाट बॉर्डर पर एसएसबी 48 वीं वाहिनी के जवानों ने 39 बोतल विदेशी शराब व एक बाइक सहित दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों की पहचान नेपाल के धनुषा जिला के फुलगम्मा थाना के मुशहरनियाँ गांव निवासी विजय यादव व मुखियापट्टी नेपाल के सुभाष कुमार ठाकुर के रूप में की गयी हैं। गंगौर एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर आरसी मल्होत्रा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाज अपने अपने कपड़े व जैकेट में शराब की बोतलें छुपाकर एक बाइक से नेपाल से भारत की ओर आ रहा था। जहां बॉर्डर के समीप अखरहरघाट के बीओपी कमांडर एएसआई बलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में जवानों में गश्ती के दौरान शराब व बाइक के साथ दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब व बाइक के साथ दोनों धंधेबाजों को साहरघाट थाना पुलिस के हवाले कर दी गई है। साहरघाट थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया एसएसबी अधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी के पिपरौन कैंप के महादेवपट्टी बीओपी के जवानों ने 19 मवेशी के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान नेपाल के धनुषा जिला के लगमा गांव के राम शौकत साफी, अरविन साफी, अनवारुल साफी के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार तस्कर मवेशी लेकर बॉर्डर के रास्ते नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था। जहां नाका गश्ती पर तैनात महादेवपट्टी बीओपी के मजवानों ने तस्कर को मवेशी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उधर मधवापुर पुलिस ने सीतामढ़ी जिले के चौरोत गांव के राम साहिब पंजियार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मधवापुर के एसएचओ राजीव रौशन ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने जानकीनगर के समीप उक्त कार्रवाई की है। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post