बेनीपट्टी(मधुबनी)। युगांतर ट्रस्ट पटना के तत्वाधान में शिवनगर मैदान पर पंडित ताराकान्त झा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मिथिला कप 2018 के चौथे र्क्वाटर फाइनल मैच में आफताब एलेवन ठिकहा ने झा एलेवन परजुआर को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए परजुआर की टीम ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 92 रन का आसान स्कोर का लक्ष्य रखा । अमरजीत की कसी हुई गेंदबाजी और जावेद के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से पहले ही ओवर में जीरो रन पर तीन विकेट लेकर परजुआर को जबरदस्त झटका दिया , परंतु अर्ध शतकीय साझेदारी कर अभिनव और सुड्डु ने टीम को बड़े स्कोर पर ले जाने की कोशिश की लेकिन बेहतरीन स्पिन आक्रमण के सामने परजुआर की टीम 91 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी करने उतरी आफताब एलेवन ठिकहा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में चार विकेट और नाबाद 14 रन लेने वाले अमरजीत को मैन आफ द मैच का पुरस्कार बल्ला शिक्षाविद् अभिमंत कुमर ने दिया और प्रशस्ति पत्र तिरपित झा ने दिया। वहीं सांत्वना पुरस्कार उपविजेता टीम के कप्तान सुनील कुमार को ग्रामीण हरेकृष्ण झा ने दिया।