बेनीपट्टी(मधुबनी)। सड़क निर्माण पूर्ण किए ही पैसा निकासी करने का आरोप लगाते हुए अरेड़ के पौना मोड़ के समीप युवाओं ने स्टेट हाईवे को घंटो जाम कर विभागीय अधिकारी व संबेदक के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए नारेबाजी व आगजनी की। युवाओं ने मुख्य सड़क पर टायर जलाकर आक्रोशपूर्ण विरोध प्रकट किया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि 95 लाख की लागत से एसएच-52 पथ के पौना मोड़ से गांव तक सड़क एवं दो पुलिया का निर्माण करना था। जनवरी 2014 में सड़क निर्माण शुरू होकर दिसंबर 2014 में सड़क निर्माण कार्य पूरा करना था। उस समय संबेदक के द्वारा करीब 60 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है। निकासी कर करीब 31 लाख से कार्य कर अधूरा कार्य छोड़ दिया गया। युवाओं ने बताया कि इस बात का खुलासा नागदह के आरटीआई एक्टिविस्ट व एंटी करप्शन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जटाशंकर झा ने आरटीआई सहित लोक शिकायत निवारण कार्यालय में वाद दायर कर किया। जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग बेनीपट्टी को आदेश जारी किया गया था कि अविलंब सड़क निर्माण किया जाय। लेकिन आदेश की अवहेलना हुई। वहीं लगातार विभागीय उदासीनता पर बाध्य होकर करीब एक महीने पूर्व डीएम सहित विभाग को इस बाबत आवेदन दिया गया था कि समय रहते अगर दोषियों पर कार्रवाई व सड़क निर्माण नहीं किया जाता है तो 31 जनवरी को सड़क जाम किया जाएगा। उधर स्टेट हाईवे के जाम की सूचना मिलने पर अरेड़ एसएचओ किशोर कुणाल झा ने सड़क जाम कर रहे युवाओं को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन युवा कार्रवाई का आश्वासन पर अड़े रहे। जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने जाम स्थल पर पहुंच कर युवाओं व जाम में शामिल लोगों ने यथोचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को करीब दो घंटो के बाद खुलवाया। उधर, सुबह के समय में मुख्य सड़क के जाम होने से पथ के दोनों भागों में छोटी-बड़ी वाहनों का जमावड़ा लग गया। गौरतलब है कि बुद्धवार को हुए सड़क जाम को एमएसयू ने भी समर्थन दिया। जाम में ग्रामीण परशुराम चौधरी, ब्रजेश कुमार, रूपेश कुमार चौधरी, एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिदेश्वर नाथ झा बिकास, बिहार प्रभारी नीरज शेखर, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी रणधीर झा, रोहित झा, धर्मेंद्र पासवान, रामाश्रय राम, रघुवीर मंडल, नागेश्वर मंडल, अनुज कुमार चौधरी, कृष्णा मंडल सहित कई लोग मौजूद थे।