बेनीपट्टी (मधुबनी)। भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित मधवापुर बॉर्डर के समीप दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने संयुक्त रुप से स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने की अपील की। इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने आम लोगों से शौचालय निर्माण कर उसका प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि शौचालय का प्रयोग करने से करीब 80 फीसदी बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। बीमारी से मुक्त होने पर आप बेहतर ढंग से विकास कर सकते है। इसलिए सभी लोगों को खुले में शौच त्याग करने की प्रवृति को छोड़ कर शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। जागरुकता के तहत अधिकारियों ने आम लोगों से कचरा पेटी का इस्तेमाल करने व गंदा पानी सार्वजनिक जगहों पर नहीं फेंके जाने की अपील की। उधर सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से स्वच्छता अभियान के तहत जागरुकता कार्यकम चलाने से सीमा पर अवस्थित गांवों में प्रभाव देखा जा रहा है। लोग शौचालय निर्माण के साथ प्रयोग करने लगे है। मौके पर नेपाल मटिहानी थाना प्रमुख गोपाल यादव, एपीएफ इंस्पेक्टर उमेश कुमार आले, मेयर हरि प्रसाद मंडल, एसएसबी इंस्पेक्टर अजय कुमार, मधवापुर एसएचओ राजीव रौशन, चेतन कुमार रश्मि, मोहन गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे।