बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड परिसर में स्थित कौशल विकास केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त दर्जनों युवाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार व अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से प्रमाणपत्र देकर बेहतर भविष्य की कामना की। मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि देश को डिजिटल इंडिया बनाने में ग्रामीण युवाओं का अहम योगदान रहेगा। भारत के शहरों में तेजी से कंप्यूटरीकृत चलन बढ़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में इसकी रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी है। इसलिए ग्रामीण इलाके के युवा कंप्यूटर प्रशिक्षित हर क्षेत्र में अपनी दक्षता से देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा पूर्ण निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स, अंग्रेजी ज्ञान व व्यक्तित विकास के लिए कौशल विकास मिशन व कुशल युवा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 66 युवाओं को एडुकंप सॉल्यूशन्स लिमिटेड द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिया गया। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ललन कुमार, सेंटर इंचार्ज रुपेश कुमार झा, रवि भूषण, धीरेन्द्र कुमार, अजीम अहमद, बेचन पंजियार एवं प्रशिक्षण प्राप्त सुगंधा कुमारी, खुशबू कुमारी, शबनम कुमारी, विकास कुमार महतो, त्रिलोक मिश्रा सहित कई युवा मौजूद थे।