बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी के ऐतिहासिक श्री लीलाधर उच्च विद्यालय जल्द ही क्रिकेट स्टेडियम से सुसज्जित होने वाली है। भवन निर्माण विभाग की ओर से संबेदक बेनीपट्टी में स्टेडियम का निर्माण कार्य जोरों-शोरों से कर रहा है। क्रिकेट स्टेडियम के साथ खिलाड़ियों के लिए चार कमरों के साथ शौचालययुक्त ड्रेसिंग रुम का भी निर्माण कराया जा रहा है। स्टेडियम के निर्माण होने से स्कूली परिसर में क्रिकेट के खेल को ग्रामीण स्तर पर फैलाव किया जा सकता है। वहीं बेनीपट्टी में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की मांग वर्षों से की जाती रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग की ओर से करीब 46 लाख की प्राक्कलित राशि से चहारदिवारी एवं स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं जानकारी के अनुसार चहारदिवारी उक्त राशि से पूर्ण संभव नहीं है। श्री लीलाधर उच्च विद्यालय व प्रोजेक्ट कन्या उच्च सह प्लस टू विद्यालय के मध्य पीछे की बस्ती की ओर चहारदिवारी का निर्माण नहीं हो पाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शेष चहारदिवारी को भी पूर्ण कराने का आश्वासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा दी गयी है। संबेदक ने बताया कि उक्त राशि से स्कूल परिसर की चहारदिवारी के साथ स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। उधर, बेनीपट्टी मुख्यालय में स्टेडियम के निर्माण होने से स्थानीय युवाओं में खुशी देखी जा रही है। उधर संबेदक ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशानुसार ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है।