बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यपालक दंडाधिकारी राजेन्द्र राम के अध्यक्षता में गणतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्यालय के गणमान्य लोग, अधिकारी व मीडियाकर्मी शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से उत्साहपूर्वक गणतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं सार्वजनिक झंडातोलन मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में पूर्व की भांति इस वर्ष भी करने एवं सार्वजनिक झंडातोलन के मैदान में बेहतर झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। वहीं मौसम खराब होने पर छोटे-छोटे बच्चों को झांकी में नहीं शामिल करने की बात कही गयी। उसके बाद अनुमंडल कार्यालय में झंडातोलन के उपरांत सभी सरकारी कार्यालयों में झंडातोलन करने का निर्णय लिया गया। झंडातोलन के दौरान पूराने झंडा का प्रयोग नहीं करने की बात कही गयी। उधर बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारी के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, अधिवक्ता विनोद चन्द्र ठाकुर, मीनू पाठक, मनरेगा के प्रमोद कुमार, अरुण झा, निदेशक दिलीप कुमार झा, ललित कुमार ठाकुर सहित कई बुद्धिजीवि उपस्थित थे।