बेनीपट्टी (मधुबनी)। जिला परिषद् क्षेत्र संख्या-05 की जिप सदस्य खुशबू कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ग्रामीण कार्य विभाग से बेनीपट्टी पंचायत के वार्ड न0-01 के विद्यापति चौक से राजकीय नलकूप तक सड़क निर्माण एवं पूल निर्माण में हुई अनियमितता की जांच कर संबेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिप सदस्य ने बताया कि सड़क व पूल निर्माण में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लाखों रुपये से सड़क का निर्माण कराया गया। निर्माण के कुछ ही महीने के बाद पीसीसी सड़क उखड़ने लगी। पूल के दोनों भागों पर कटाव हो गया है। जिप सदस्य ने कहा कि सड़क निर्माण से लेकर पूल निर्माण कार्य में संबेदक के द्वारा जमकर अनियमितता की गयी है। जिसकी जानकारी विभाग को पूर्व में दी जा चुकी है। बावजूद विभाग जांच नहीं किया तो आन्दोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि बेनीपट्टी के वार्ड न0-1 में करीब 48 लाख की प्राक्कलित राशि से सड़क का निर्माण कराया गया। निर्माण के कुछ ही दिनों के बाद पीसीसी सड़क दर्जनों जगहों पर टूट गयी। अनियमितता को छूपाने के लिए विभागीय निर्देश के बाद संबेदक के द्वारा सभी पीसीसी पर कालीकरण कर दिया गया। बावजूद धूप पड़ने पर उक्त कालीकरण गायब हो गया। पीसीसी सड़क के टूटने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। इसी बीच पूल के दोनों भागों में बड़ा सा होल हो गया। संबेदक की ओर से उक्त गड्ढें को भी मिट्टी से लेप कर अनियमितता को छूपाने का प्रयास किया गया है। उधर स्थानीय लोगों ने भी सड़क निर्माण की जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि संबेदक को बुलाया गया है।