बेनीपट्टी (मधुबनी)। ग्रामीण कार्य विभाग के अड़ियल रवैये के कारण बेनीपट्टी के वार्ड न0-01 के ग्रामीणों ने कार्यालय के समक्ष धरना शुरु कर दिया है। धरना दे रहे लोगों का कहना है कि करीब एक वर्ष पूर्व ही निर्मित मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लाखों रुपये के लागत से बनी सड़क-पुलिया खराब हो गयी। पुलिया कई जगहों पर धंस गयी है। सड़क निर्माण काल में अनियमितता करने की जानकारी लिखित रुप से विभागीय अधिकारी को दी गयी, लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति किए जाने के कारण संबेदक मनमाने ढंग से कार्य कर चला गया। योजना में हुई भारी अनियमितता के कारण पीसीसी उखड़ गया, वहीं पुलिया धंस गयी। उधर धरना दे रहे लोगों ने विभागीय अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए योजना की जांच की मांग की। धरना दे रहे कमल कुमार झा, तुला नाथ झा, धु्रव झा, संजय कुमार झा,नित्यानंद झा, प्रदीप भारद्वाज, सदानंद झा , कन्हैया चौधरी सहित कई लोगों ने बताया कि बेनीपट्टी के विद्यापति चौक से वार्ड न0-01 के राजकीय नलकूप तक पीसीसी-कालीकरण व मध्य भाग में पुलिया निर्माण के लिए सीएम संपर्क योजना के तहत कार्य हुआ। कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता की गयी। योजना करीब 48 लाख से अधिक की थी। धरनार्थियों ने बताया कि निर्माण के कुछ ही महीने के बाद पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी। बालू-सिमेंट की सही मात्रा नहीं होने के कारण ढलाई ढहने लगा। निर्माण कार्य में अनियमितता की जाने की लिखित शिकायत की गयी थी। परंतु विभागीय अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की। वहीं धरनार्थियों ने बताया कि जल्द ही उक्त पथ की जांच कर संबेदक पर कार्रवाई नहीं होती है तो जल्द ही विद्यापति चौक के समीप सड़क जाम कर दिया जाएगा। इस संबंध में विभागीय पक्ष लेने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के सरकारी दूरभाष पर कई बार बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन दो बार रिंग होने के बाद भी कॉल रिसिव नहीं किया गया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post