बेनीपट्टी(मधुबनी)। युगांतर ट्रस्ट पटना के तत्वावधान में शिवनगर मैदान पर पंडित ताराकान्त झा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मिथिला कप 2018 के तीसरे र्क्वाटर फाइनल मैच में गुणा एलेवन पिलखवाड़, मधुबनी ने के यंग रिबेल चिकना को 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग रिबेल चिकना ने 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 87 रन का आसान स्कोर का लक्ष्य रखा । कसी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के सामने चिकना टीम का लगातार विकेट गिरते रहे और टीम को उबरने का कोई मौका गुणा की टीम ने नहीं दिया। बल्लेबाजी करने आई गुणा की टीम ने पहले ओवर में ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बना डाले ,परंतु चिकना के गेंदबाज अमर कुमार ने एक ही ओवर में मेडन रखते हुए दो विकेट लेकर निर्धारित कोटे में 23 रन पर तीन विकेट लेकर अपनी टीम के लिए जोरदार वापसी कराने की कोशिश की। लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी पवन ने शानदार 53 रन बनाकर मैच को एकतरफा कर दिया। अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता रंधीर ठाकुर ने पवन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बल्ला दिया। वहीं मधुबनी वार्ड महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार झा ने प्रशस्ति पत्र दिया। उपविजेता रही चिकना टीम के कप्तान विनय कुमार को सांत्वना पुरस्कार के रूप में वार्ड सदस्य कौशल झा ने कप दिया। इस मौके पर अतिथियों ने आयोजन समिति की प्रशंसा की तथा इस आयोजन को अनुमंडल स्तरीय कराने का प्रस्ताव दिया साथ ही हर संभव सहयोग की पेशकश की।