बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्वच्छता अभियान के सफल होने के बाद ही गांव में फैली गंदगी साफ होगी। समाज तब ही सुंदर व स्वस्थ्य हो सकता है, जब हर परिवार शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करना प्रारंभ कर दें। ये बातें हरलाखी विधानसभा के रालोसपा विधायक सुधांशू शेखर ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के उतरा गांव में शौचालय निर्माण की आधारशीला रखते हुए प्रेस प्रतिनिधियों से कही। श्री शेखर ने कहा कि केन्द्र व बिहार सरकार शौचालय निर्माण के लिए हर स्तर पर सहयोग कर रही है। जिसका लाभ लोगों को लेना चाहिए। विधायक ने कहा कि घर को सुदंर बनाने के साथ समाज को सुंदर व स्वस्थ बनाना भी सबका दायित्व है। इस दायित्व को अंतिम व्यक्ति तक पूरा किया जाना चाहिए। विधायक ने उपस्थित सभी लोगों से शौचालय निर्माण कराने की अपील की। गौरतलब है कि विधायक के द्वारा मंगलवार को उतरा के वार्ड न0-03 में शौचालय निर्माण की आधारशीला रख लोगों को जागरुक करने का काम किया गया। वार्ड के देवेन्द्र चौधरी, योगी साफी, लाल बाबू साह, लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित कई लोगों में मंगलवार को शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। मौके पर पंचायत सचिव रामस्वार्थ ठाकुर, रामएकबाल राम, सीताराम पासवान, रामश्रेष्ठ साह, रामप्रीत साफी सहित कई लोग मौजूद थे।