बेनीपट्टी (मधुबनी)। धकजरी से डूमरा पथ के मध्य बाढ़ में ध्वस्त कचरी चौक पर पुल निर्माण की मांग तूल पकड़ता जा रहा है। ब्रह्मपुरा पंचायत के मुखिया अजित पासवान के नेतृत्व में पंचायत के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को पूरे पंचायत में पैदल मार्च कर लोगों से समर्थन की मांग की। मार्च के बाद मुखिया अजित पासवान के अध्यक्षता में पंचायत भवन परिसर में नवकरही व ब्रह्मपुरा पंचायत की बैठक संयुक्त रुप से कर कचरी चौक पर पुल निर्माण की मांग सर्वसम्मति से पारित कर सीएम को स्मार पत्र देने का निर्णय लिया गया है। मुखिया श्री पासवान ने बताया कि 1987 के बाढ़ में ध्वस्त सड़क के उक्त भाग पर अब पुल निर्माण के बिना क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। लोग बारिश के मौसम में घरों में कैद होने को विवश हो जाते है। ऐसी स्थिति में पंचायत एवं पंचायत के गांवो का विकास नहीं हो सकता है। वहीं नवकरही पंचायत के मुखिया कृपानंद झा आजाद ने कहा कि बिहार में विकास की बात की जा रही है, लेकिन 32 वर्ष पूर्व हुए विनाश को विकास में तब्दील करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। जो काफी दुभार्ग्यपूर्ण है। कचरी चौक पर कटाव होने के कारण दर्जनों गांव के लोग आवाजाही के संकट से गुजरने लगते है। आम सभा में कचरी चौक पर पुल निर्माण के मांग सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को भुगतान करने एवं फसल क्षति का उचित मुआवजा देने की मांग पर सर्वसम्मति से पारित कर सीएम को यात्रा के दौरान स्मार पत्र देने का निर्णय किया गया। बैठक में महादलित नेता रामवरण राम, संतोष झा कन्हैया, गणेश मिश्र, नीतेश कुमार अंशू, सुबोध लाल कर्ण, श्याम कुमार झा, नीरज लाल कर्ण, जगदेव मंडल, चंदन कर्ण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।