बेनीपट्टी (मधुबनी)। विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान सीएम आगामी 15 दिसंबर को बेनीपट्टी के धकजरी के जगदीश उच्च विद्यालय के परिसर में पहुंच रहे है। सीएम को आगवानी को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा के साथ धकजरी के सभी लोग उत्साहित है। सीएम के विशेष आगवानी को लेकर पूरे स्कूल परिसर एवं धकजरी के वार्डों में निर्मित शौचालय के दिवाल को बिहार सरकार के विशेष प्रयास से खत्म हो रहे बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं स्वच्छता की थीम पर मिथिला पेंटिंग से सजाया जा रहा है। हर दिवाल पर पेंटिंग के कुशल प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं से इन थीम पर कलाकृति उकेरा जा रहा है। जो अब अंतिम दौर में है। मिथिला पेंटिंग से सज चुके उच्च विद्यालय जीवंत हो उठी है। दूर से ही विद्यालय कलाकृति के कारण चमक रही है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य अधिकारियों ने भी इस लुक की विशेष तारीफ की है। गौरतलब है कि विद्यालय के दिवाल एवं शौचालय पर कलाकृति उकेरने का काम आस्था विकास ट्रस्ट एवं केएसबी सह मिथिला वाहिन गु्रप के कलाकारों के द्वारा की जा रही है। मिथिला वाहिन गु्रप के संस्थापक आशुतोष साह एवं रजनी ठाकुन ने बताया कि ये थीम सीएम के आगवानी के लिए चुना गया है। उन्होंनें बताया कि दहेज व बाल विवाह जैसी कुप्रथा को खत्म करने के लिए सीएम ने अभियान छेड़ दिया है। इस थीम से हमलोग अपने सीएम को संदेश देना चाहते है कि इस कुप्रथा को खत्म करने में हमलोग भी अपने कुची एवं रंग के साथ डटे हुए है। मिथिला वाहिन गु्रप के करीब बीस कलाकारों के द्वारा स्कूल की दिवालों को पेंटिंग से सजाया जा रहा है। खुशबू चौधरी, प्रीति कुमारी, अंजली पाठक, गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी, तुलसी कुमारी, कल्पना कुमारी, मेघा कुमारी, रेखा कुमारी सहित कई कलाकार सीएम के आगवानी की तैयारी के मद्देनजर पेंटिंग बनाने में जुटे हुए है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post