बेनीपट्टी (मधुबनी)। मधवापुर अंचल प्रशासन की लापरवाही का विरोध महिला मुखिया ने किया तो अब पंचायत के असमाजिक तत्व मुखिया के जान के पीछे पड़ गये है। पंचायत के कुछ तथाकथित दबंग मुखिया को मोबाईल पर फोन कर धमकी दे रहे है। दरअसल, मधवापुर प्रखंड के पिरोखर पंचायत की महिला मुखिया मंदाकिनी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए आये फुड पैकेट को चार माह के बाद वितरण करने का विरोध कर रही थी। मुखिया का कहना था कि स्कूल में बंद फुड पैकेट को चूहों ने कतर दिया, बर्बाद कर दिया, तो अब उक्त फुड पैकेट का वितरण रात में क्यूं कराया जा रहा है। इसी बात से नाराज पंचायत सचिव आनन्द कुमार झा के कथित समर्थकों ने मुखिया दंपत्ति के साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट की। जिसको लेकर मुखिया ने मधवापुर थाने में पंचायत सचिव सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुखिया ने बताया कि जब से प्राथमिकी दर्ज कराई है, तब से धमकी दी जा रही है। उधर, मुखिया को मिल रही धमकी एवं मारपीट की घटना पर संज्ञान लेते हुए मधुबनी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पूरे मामले की जांच करने का निर्देश बेनीपट्टी एसडीएम को दिया। मंगलवार की देर शाम मुखिया दंपत्ति एसडीएम से कार्यालय प्रकोष्ठ में मिलकर पूरी बात रख पंचायत सचिव एवं कथित दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। मुखिया मंदाकिनी ने एसडीएम ने पंचायत सचिव आनन्द कुमार झा के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें कर कार्रवाई की मांग की। मुखिया के अनुसार पंचायत सचिव मनमाने ढंग से कार्य करता रहा है, जिसकी शिकायत बीडीओ से की गयी, परंतु हर बार बीडीओ चुप्पी साध लेते है। जिसके कारण पंस को मनोबल बढ़ता ही गया। जबरन फुड पैकेट का वितरण कराने से मना किया तो पंस के इशारे पर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने हमला कर दिया। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि मुखिया की हर बिंदू पर बातों की सुन ली गयी है। पंचायत सचिव के खिलाफ कई अन्य शिकायतें है। सभी शिकायतों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी। तत्काल बीडीओ को उक्त पंचायत सचिव को दूसरे पंचायत भेजने का निर्देश दिया जा रहा है। उधर पंचायत सचिव के द्वारा देर शाम अंधेरे में फुड पैकेट का वितरण बाढ़ के चार माह के बाद करने से पंचायत प्रतिनिधियों में रोष पनप रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत सचिव सारे नियम को ताक पर रखकर वैसे ही लोगों को फुड पैकेट दिया, जो पूर्व में ले चुके थे। प्रतिनिधियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पंचायत सचिव राहत को लूटा कर देर रात तक फर्जी भाउचर पर लोगों से निशान ले रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post