बेनीपट्टी (मधुबनी ) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले वर्ष के अंत तक हर घर में बिजली का कनेक्सन दे दिया जायेगा। विकास के कार्य किये जा रहे है। सड़क-पुल-पुलिया, अस्पताल, शिक्षा के लिए पांच मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। मधुबनी में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई जाएगी। स्थानीय लोगों की मांग पर जगदीश उच्च विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई के लिए पुनः राशि आवंटित कर दी गयी है। ये बातें सीएम शुक्रवार को मधुबनी के धकजरी स्थित जगदीश उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार गांव में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा को सात निश्चय के तहत दे रही है। पहले लोग बिजली के बारें में सोचते भी नहीं थे, मगर अब स्थिति बदली है। गांव में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति की जा रही है। अगले वर्ष तक हर घर बिजली योजना तक आपूर्ति दी जाएगी। गांव में इतनी सुविधा प्रदान कर दी जाएगी कि शहर की ओर जाना ही नहीं चाहेंगे। हर घर शौचालय व हर घर नल का जल योजना पर काम हो रहा है। आप लोग सहयोग करें तो विकास के साथ समाज में फैले हर कुरीति को जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को खत्म किए बिना समाज में सही बदलाव नहीं आ सकता है। शराबबंदी की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि जब शराबबंदी पर निर्णय लिया तो कुछ लोग हमें कहने लगे कि पांच हजार करोड़ के राजस्व की क्षति होगी। सीएम ने कहा कि हमने राजस्व की जगह लोगों के जेब से शराब के पीछे पानी की तरह बहाए जाने वाला दस हजार करोड़ की चिंता लगी। शराबबंदी कानून को लागू कर दिया। सीएम ने जीविका के दीदीयों से आह्वान करते हुए कहा कि अभी भी कुछ लोग चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहे है। ऐसे लोगों को भी पकड़वाना है। बिजली के पोल पर नम्बर लिखा होगा, सूचना मिलते ही कार्रवाई होगी, ओर आपका नाम भी नहीं उजागर होगा। सीएम ने कहा कि अब सामाजिक कुरीति बाल विवाह एव ंदहेज प्रथा को खत्म करने के लिए आप लोग आगे आएं। आगामी 21 जनवरी को फिर सामाजिक कुरीति के खात्में के लिए मानव श्रृंखला बनाएं। इससे पूर्व सीएम धकजरी के हाट परिसर के हैलीपेड पर उतरें। जहां से धकजरी के विद्यापति चौक पर कौशल विकास केन्द्र के तहत शिव शक्ति स्कील्स, डेपलपमेंट सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन कर सीएम अपने काफिला के साथ धकजरी पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र व धान अधिप्राप्ति केन्द्र का निरीक्षण किया। सीएम ने धकजरी के उच्च विद्यालय परिसर में रिमोट से करीब 225 करोड़ की 40 योजनाओं का उद्घाटन एवं 136 योजनाओं का शिलान्यास किया। सभा को सूबे के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, संजय झा, स्थानीय कांग्रेस विधायक भावना झा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post