बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के समदा गांव के वार्ड न0-10 के पछिवारी टोल में पूराने भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। मारपीट की घटना में एक पक्ष के चार लोग व दूसरे पक्ष के एक लोग जख्मी हुए है। जख्मियों में ढकाई राम की स्थिति गंभीर होने पर पीएचसी के चिकित्सक डा. पीएन झा ने मधुबनी रेफर कर दिया है। वहीं अन्य जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार समदा गांव के ढकाई राम व दूसरे पक्ष के शिवचन्द्र राम के बीच करीब एक वर्ष से भूमि विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा विवादित जमीन पर लगे जंगली पौधे का काटकर लाया जा रहा था। जहां पहले पक्ष के लोगों ने एतराज करते हुए आधा जंगली लकड़ी की मांग की। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज व मारपीट शुरु हो गयी। बताया जा रहा है कि ढकाई राम को अकेला पाकर दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट किया। एक पक्ष के उमेश राम, मरछिया देवी, धनिकलाल राम व दूसरे पक्ष के शिवचन्द्र राम का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है। इस संबंध में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि झंझट होने की जानकारी मिली है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।