बेनीपट्टी (मधुबनी)। युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार रैयाम, लोहट व सकरी का चीनी मिल को चालू करायें, अन्यथा देश के भविष्य युवा वर्ग के लिए इनौस जल्द ही आन्दोलन का रुख करेगा। अरेड़ के लोहा स्थित विवाह भवन में हुई इन्कलाबी नौजवान सभा (इनौस) की बैठक को संबोधित करते हुए अनिल कुमार सिंह ने कहा। वहीं जिला सचिव प्रेम कुमार झा ने कहा कि इनौस के जिला सम्मेलन से तय होगा कि देश के संप्रदायिक शक्तियों का उखाड़ फेंके। श्री झा ने कहा कि रोजगार के साधन कम हो रहे है। सरकार कल-कारखाना को चालू नहीं करा रही है। जहां युवा वर्ग के लोग रोजगार कर सके। सभा की अध्यक्षता बेचन राम व शंकर झा के संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। वहीं सभा का उद्घाटन अरुण कामत व श्याम पंडित ने किया। मौके पर गणेश यादव, मनोज झा, परशुराम झा, ब्रह्मदेव यादव, झोली पासवान, सोनधारी राम, शंकर चौधरी, प्रदीप राम, सुनील झा, पारो देवी, पिंकी सिंह, संजीव भंडारी, मनोज राम, अमर ठाकुर, गोपाल झा, कृष्णानंद झा, मो. मालिक, अरहूला देवी, संझा देवी, मुरारी मिश्रा, संतोष साह, रामू चौधरी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। सभा से पूर्व जिला सम्मेलन के हॉल के सामने झंडातोलन किया गया। उपरांत गोपाल यादव के नेतृत्व में जुलूस लोहा चौक पर निकाली गयी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post