बेनीपट्टी (मधुबनी) बेनीपट्टी मुख्य बाजार में शौचालय निर्माण की मांग को लेकर एमएसयू ने लोहिया चौक के समीप घंटों स्टेट हाईवे को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने थाना के सामने शौचालय निर्माण के प्रस्तावित स्थल पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण पथ के दोनों किनारों पर वाहनों का जमावड़ा लग गया। यूनियन के कार्यकर्ताओं का एक सूत्री मांग कार्य प्रारंभ करो या शिलापट्ट ले जाओ था। एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने बताया कि एमएसयू के द्वारा लोहिया चौक पर शौचालय निर्माण को लेकर सात माह पूर्व सड़क जाम कर दिया गया था। मौके पर अधिकारियों ने अविंलब शौचालय निर्माण कराने का आश्वासन देकर जाम हटवाया। उपरांत जर्जर शौचालय का जमींदोज कर दिया गया। लेकिन, अधिकारियों के लापरवाही के कारण शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू ने बताया कि जिस तरह से नेता लोग बड़े ताम झाम से शौचालय का शिलान्यास करने आये थे ,यह उनकी जिम्मेवारी थी कि तय समय पर कार्य शुरू कराते, ताकि जिस तरह शौचालय के अभाव में दूर दराज से पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं व आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उससे निजात मिल सके। लेकिन गहरी नींद में जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को जगाने के लिए हमलोगों को मजबूरन एक बार फिर से सड़क पर आना पड़ा है। उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा व एसएचओ हरेराम साह ने जाम कर रहे एमएसयू के नेताओं से कार्य प्रारंभ कराये जाने का आश्वासन देकर जाम को करीब ढाई घंटे के बाद हटवाया। उधर सीओ श्री सिंह ने बताया कि एमएसयू के मांग पर शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जेसीबी से पूराने शौचालय के भाग को हटा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। इस दौरान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिदेश्वर नाथ झा बिकास, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी रणधीर झा, प्रखंड सचिव मिंटन चंचल, निरंजन पासवान, नीतीश कश्यप, मो. शकील, प्रभात झा, विकिस कृष्णा, रजनीश ठाकुर, बुद्धिनाथ झा, अभिषेक कुमार, आनंद झा, सोनू पाठक, मुरारी झा, राजीव यादव, गोपालजी झा, विनीत कुमार, राजा झा, ललन साह, मो. छोटे, रोहित झा, संजय साह, विनोद झा, शहंशाह साह, कन्हैया कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।