बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के मधवापुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ सेविकाओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुद्धवार को कार्यालय परिसर में धरना दिया। हालांकि धरना की पूर्व जानकारी होने पर सीडीपीओ ने प्रतिनिधि को भेजकर सेविकाओं के हर मांग पर विधिपूर्वक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर धरना को खत्म कराया। सीडीपीओ कार्यालय परिसर में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ मधवापुर के बैनर तले सेविकाओं ने धरना दिया। जिसकी पूर्व में पदाधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी थी। धरना के दौरान सेविकाओें ने कार्यालय में गैर सरकारी लोगों से काम नहीं कराने और दूसरे लोगों से कार्यालय का कार्य कराने पर विरोध प्रकट किया गया। सेविकाओं ने कहा कि केन्द्र की भौतिक सत्यापन के नाम पर इक्का-दुक्का केन्द्र को टारगेट किया जा रहा है। जिससे सेविका घबराने वाली नहीं है। वहीं सेविकाओं ने टीएचआर मद में राशि कम होने पर क्रमवार संख्या को तोड़ कर खाते में राशि भेजे जाने का विरोध किया। सेविकाओं ने क्रमवार ही पोषाहार मद में राशि भेजे जाने की अपील की। उधर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी राकेश कुमार ने सेविकाओं से ज्ञापन लेकर यथोचित कार्रवाई किये जाने की बात सीडीपीओ के हवाले से कही। धरना की अध्यक्षता सुनीता कुमारी ने की।