बेनीपट्टी (मधुबनी)। स्टेट हाईवे के निर्माण के बाद पाली के सोईली पूल के समीप तिकोना मोड़ दुर्घटना स्थल के तौर पर जाना जाता है। जहां अक्सर वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण के बाद दर्जनों लोग उक्त मोड़ के समीप अनियंत्रित अथवा दुर्घटना के कारण काल के गाल में समा चूके है। स्थानीय लोगों की माने तो सड़क निर्माण कंपनी की ओर से सड़क के किनारे कोई जागरुकता बोर्ड नहीं लटकाया गया है। न ही सड़क के यू-टर्न का सिंबल लगाया गया है। जिसके कारण बाहरी वाहन चालक अक्सर गच्चा खा जाते है। वहीं मोड़ के समीप गहरी पूल होने के कारण अक्सर वाहन सवार पूल के नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। जहां मंगलवार की देर शाम एक मिनी ट्रक के पलटने से पूल पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। वहीं तीन अन्य लोग जिंदगी-मौत से जूझ रहे है। गौरतलब है कि स्टेट हाईवे के निर्माण होने के बाद बेनीपट्टी का संसारी मोड़, अरेड़ का पौना मोड़, बेनीपट्टी का मकिया मोड़ व पाली का सोईली मोड़ कुछ वर्षों से दुर्घटना का स्पॉट बनता जा रहा है। जहां अब तक दर्जनों की मौत एवं दर्जनों लोग अपना हाथ-पैर गंवा कर अपंग हो गये है। पाली के सोईली पूल के समीप मोड़ के पास न तो निर्माण कंपनी की ओर से कोई बोर्ड लगाया गया है, न ही वन विभाग की ओर से उक्त मोड़ के समीप उग आये बड़े वृक्ष का कटाव किया जा रहा है। वहीं दक्षिणी भाग में फूस का घर बना लेने के कारण पथ के दूसरे भाग से आने वाले वाहनों को विपरित दिशा से आ रहे वाहन चालक बिलकुल ही नहीं देख पाते है। खास तौर पर कोहरा के समय तो स्थिति ओर भी विकराल हो जाती है। वहीं दोनों भागों में धौंस नदी की उपशाखा होने के कारण गहरा स्थल है। पूर्व मुखिया सह जदयू नेता राजेन्द्र मिश्रा ने प्रशासन से अविलंब उक्त स्थल के वृक्ष की कटाई कर जागरुकता संबंधी बोर्ड लटकवाने का आग्रह किया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post