बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के हरलाखी थाना क्षेत्र के विशौल स्थित विश्वामित्र आश्रम स्थित मंदिर से राम की मूर्ति चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने उक्त चोर से प्रारंभिक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि चोर विश्वामित्र आश्रम विशौल से रविवार की देर शाम राम लल्ला की मूर्ति चोरी करने का प्रयास कर रहा था। आश्रम के महंथ व स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ कर हरलाखी थाना को सूचना देकर चोर को सुर्पूद कर दिया। गिरफ्तार चोर की पहचान थाना क्षेत्र के कुंडल मढ़िया गांव के साउद अंसारी के रुप में की गयी है। आश्रम के महंथ ब्रज मोहन दास के आवेदन पर चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार चोर रविवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे मंदिर में प्रवेश किया। कुछ देर तक जब वो मंदिर से बाहर नहीं आया तो स्थानीय महंथ को शंका हुई। महंथ मंदिर के अंदर जाकर देखा तो चोर राम लल्ला की मूर्ति को उठाकर भागने के फिराक में था। चोर के हाथ में मूर्ति देख महंथ ने आश्रम के लोगों को आवाज लगा कर अन्य लोगों के प्रयास से धर-दबोचा। हरलाखी के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि चोर को न्यायिक हिरासत में भेजकर मामले की जांच की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post