बेनीपट्टी (मधुबनी)। ग्रामीण कार्य विभाग के उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पथ निर्माण नहीं हो पा रहा है। बेनीपट्टी उपडाकघर के सामने से जहां चम्मा टोल तक का पथ जर्जरता के हवाले हो चुका है, वहीं सेरहा पाकड चौक से बरहा जाने वाली मुख्य पथ का हाल बहुत ही दुखदायी है। उक्त पथ में कहीं भी सडक का नामोनिशान तक नहीं है। पथ में दर्जनों जगहों पर असामान्य गड्ढो के उग जाने के कारण रोजाना लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। वहीं बरसात के मौसम में तो लोगों को खेत के मेंड होकर आवाजाही करने की मजबूरी बन जाती है। बताते चले ंकि सेरहा चौक से करीब एक किमी दूर अवस्थित भूतपूर्व सांसद स्व.भोगेंद्र झा का गांव बरहा आता है। विभाग एक तरफ लगातार पथ निर्माण कराने की बात करता है, वहीं पूर्व सांसद के गांव जाने के पथ की दुर्दशा देख विभाग के अधिकारियों के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह् लगाता दिख रहा है। ग्रामीण राजू झा, राजीव ठाकुर, श्रवण कुमार झा, काशी झा, गणेश कुमार, सुदीप झा, गणेश चौपाल सहित दर्जनो ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पथ के जानलेवा होने की स्थिति में लोग अब ईटहर होकर आवाजाही करना प्रारंभ कर दिया है। बेनीपट्टी जाने के लिए भी कई किमी की दूरी को लांघकर जाना पड रहा है। वहीं ग्रामीणों की माने तो उक्त एक किमी की दूरी के पथ निर्माण के लिए विभाग के अधिकारियो को कई बार कहा जा चुका है। बावजूद पथ निर्माण नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार से मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु कई प्रयास के बाद भी विफल होने के कारण उनका विभागीय पक्ष नहीं लिया जा सका है। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post