बेनीपट्टी (मधुबनी)। हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। बीजेपी नेताओं ने पूरे बेनीपट्टी बाजार में भ्रमण कर लोगों का मूंह मीठा कराया। बीजेपी नेता विजय कुमार झा, बब्लू झा, शीलाकांत झा, राकेश झा सहित कई बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव परिणाम पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि ये जीत विकास की जीत है। विजय झा ने कहा कि कांग्रेस बेवजह विकास को पागल करार दे रही थी। गुजरात की महान जनता ने अपना मत विकास के नाम पर मोदी जी को देकर साबित कर दिया कि गुजरात का विकास सिर्फ मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है। उधर बीजेपी की ओर परिणाम आते ही जगह-जगह पटाखें जलाए गये। पूरे बाजार में बीजेपी व मोदी जिंदावाद के नारे लगाये गये।