बेनीपट्टी (मधुबनी)। उच्चैठ के छिन्नमस्तिका भगवती के मंदिर परिसर के बाहर कचरों का अंबार लगा हुआ है। परिसर के बाहरी क्षेत्र में कचरों का ढ़ेर होने के कारण श्रद्धालुओं को वाहन खड़ी करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार पर मजबूरी में वाहन खड़ी कर रहे है। पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण वाहन चालकों को भी काफी जद्दोजहद झेलनी पड़ती है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय से करीब पांच से सात किमी दूर उत्तर-पश्चिमी कोण पर अवस्थित उच्चैठ भगवती मंदिर सिद्धपीठ में शुमार है। जहां रोजाना सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवती का दर्शन करने के लिए आते है।खासकर सप्ताह के रविवार को बाहर से भी श्रद्धालु आते है।परंतु स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण बाहरी श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों की माने तो उक्त स्थल की साफ-सफाई होने से वाहन की तत्कालिक पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है। लोगों ने बताया कि दुर्गापूजा के मेले के दौरान उक्त स्थल पर कचरा लगाया गया। जिसे पूजा के उपरांत सफाई नहीं की गयी। जबकि अन्य वर्षें में पूजा के बाद सफाई कराई जाती थी। बता दें कि प्रखंड प्रशासन इन दिनों पूरे प्रखंड में स्वच्छता अभियान को मूर्तरुप देने में जुटी हुई है।ऐसे में विश्वप्रसिद्ध उच्चैठ में कचरों का अंबार अभियान पर सवाल उठा रहा है। इस संबंध में बेतौना पंचायत के मुखिया ने बताया कि जल्द ही स्थानीय स्तर पर सफाई कराई जायेगी।वहीं बीडीओ डा. अभय कुमार ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत सभी पंचायतों को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बेतौना में भी स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई एवं शौचालय का निर्माण कराया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post