बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के कटैया मध्य विद्यालय के परिसर की घेराबंदी नहीं होने से छात्रों के सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे है। विद्यालय का पूर्वी भाग परिसर तालाब के किनारे अवस्थित है। तालाब की घेराबंदी नहीं होने से छात्र तालाब में डूबने की आशंका से परिसर में खेलकूद भी नहीं कर पा रहे है। स्कूल में फिलहाल साढ़े आठ सौ छात्र व छात्रा अध्यनरत है। छात्रों को शैक्षणिक माहौल देने के लिए स्कूल में ग्यारह शिक्षकों की फौज खड़ी है। कमरों के अभाव में स्कूल के अधिकांश वर्ग के बच्चें मजबूरी में बरामदा पर बैठकर पढ़ाई करने का विवश है। छात्र व छात्राओं के अनुपात में कमरों के अभाव के कारण छात्रों को पढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि स्कूल का परिसर का पूर्वी भाग तालाब से सटे होने के कारण तालाब से अक्सर सांप निकल आते है। शिक्षकों ने बताया कि चार किमी के आसपास कोई मध्य विद्यालय नहीं होने के कारण स्कूल पर अधिक भार रहता है। स्थानीय लोगों की माने तो तालाब के सुरक्षा दिवाल नहीं होने के कारण किसी दिन अप्रिय घटना हो सकती है। इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय प्रभारी देवचंद्र साफी ने बताया कि तालाब की घेराबंदी के लिए कई बार प्रयास किया गया है। उधर प्रखंड प्रमुख सोनी देवी ने बताया कि स्कूल में चहारदिवारी नहीं होना गंभीर है। जल्द ही विद्यालय के पूर्वी भाग को सुरक्षित करा दिया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post