बेनीपट्टी (मधुबनी)। बिहार सरकार शिक्षकों के प्रति अपना रवैया में बदलाव कर कोर्ट के फैसले का स्वागत कर अनुपालन करायें। शिक्षकों के प्रति सरकार का ये रवैया असहनीय है। ये बातें रविवार को बसैठ में प्रेस वार्ता करते हुए जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी ने कहा। श्री चौधरी ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन का फैसला स्वागत योग्य है। न्यायालय के फैसले को सरकार मान लें, अन्यथा आगामी दिनों में पुनः इस फैसले को अनुपालन कराने के लिए शिक्षक संघ आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व शिक्षा विभाग की होगी। श्री चौधरी ने कहा कि जब सभी कर्मी एक ही कार्य करते है तो वेतन के भुगतान में दोरंगी नीति क्यूं? श्री चौधरी ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर संघ शुरु से ही लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने सवालिया लहजें में पूछा की क्या शिक्षकों का परिवार नहीं होता? उनके बच्चों को कौन देखेगा? श्री चौधरी ने बिहार सरकार से अहम् को छोड़कर शिक्षकों के हक में फैसला का अनुपालन जल्द करने की मांग की। मौके पर शिक्षक प्रवीण कुमार सहित संघ के कई लोग मौजूद थे।