बेनीपट्टी (मधुबनी)। मधवापुर प्रखंड के भौगाछी प्राथमिक स्कूल में जारी तालाबंदी को खत्म करा दिया गया है। अनियमितता की शिकायत की जांच कर काररवाई करने की मांग पर ग्रामीणों ने करीब एक वर्ष पूर्व भौगाछी के प्राथमिक स्कूल में तालाबंदी कर दी थी। तालाबंदी को खत्म कराने के लिए प्रखंड प्रशासन ने कई बार प्रयास किया, परंतु ग्रामीण अनियमतिता के दोषी पर काररवाई करने पर ही ताला खोलने की बात कही थी, जिसके कारण महीनों से स्कूल में ताला लटकता रहा। शनिवार की दोपहर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ग्रामीणों के साथ साहरघाट के मध्य विद्यालय परिसर में बैठक कर स्कूल के सफल संचालन एवं वित्तीय अनियमितता की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी काररवाई करने का भरोसा दिया। डीईओ ने बताया कि अनियतिता में बीईओ भी दोषी पायें गये तो उनके खिलाफ भी काररवाई की जायेगी। तालाबंदी खत्म कराने के बाद डीईओ ने स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक कर स्कूल को सरकारी निर्देशानुसार संचालन करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि करीब एक वर्ष पूर्व भौगाछी के ग्रामीणों ने स्कूल में व्याप्त कथित अनियमितता का आरोप लगाकर स्कूल में तालाबंदी कर दी थी। ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल में विभागीय मेल से काफी अनियमितता की गयी है। आन्दोलन से पूर्व ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर जांच कराने के लिए कई बार विभागीय अधिकारी के समक्ष आवेदन दिया, परंतु समय पर जांच नहीं होने एवं दोषियों पर काररवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी थी। जांच के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि स्कूल के सभी शिक्षकों को अन्य स्कूल में किये गये प्रतिनियुक्ति खत्म कर दी गयी है। ग्रामीणों के आरोपों की बिंदूवार जांच की जायेगी। जांच में जो भी शिक्षक दोषी पायें जायेंगे, काररवाई की जायेगी। जांच में अगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से भी लापरवाही हुई होगी तो बीईओ के खिलाफ भी काररवाई की जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post