बेनीपट्टी (मधुबनी)। बाढ़ राहत कार्यों में सराहनीय योगदान देने के लिए मिथिलाचंल सर्वांगीण संस्थान के अध्यक्ष अमरनाथ झा उर्फ भोलन ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह BNN बेनीपट्टी के फाउंडर विदेश्वरनाथ झा विकास को पाग-दोपट्टा व फूल माला देकर सम्मानित किया। श्री झा ने कहा कि एमएसयू बहुत ही कम समय में लोगों के बीच उनकी समस्याओं के निदान के लिए पहुंच गयी है। छात्रों के हित का सवाल हो या प्रखंड के किसी भी आपदा, हर मौके पर एमएसयू के सेनानी पहुंच कर अपनी ओर से लोगों को पीड़ा कम करने का प्रयास कर रहे है। मानव की सेवा ही सच्ची सेवा है, ये एमएसयू साबित कर रही है।वहीं सम्मानित विदेश्वर झा विकास ने कहा कि एमएसयू गैर राजनीतिक संस्था है। यहां हर वर्ग व धर्म के लोग जुड़ते है। लोगों के समस्याओं पर प्रशासनिक अधिकारी से बात कर अथवा आन्दोलन कर, लोगों के जायजा मांग को पूरा कराया जाता है। वहीं श्री झा ने कहा कि उनकी संस्था एमएसयू किसी सम्मान से अधिक लोगों के दुखः दर्द को निपटारा करने में यकीन करती है। जिसके कारण आज उन्हें अपने ही घर में सम्मान प्राप्त हो रहा है।सम्मान प्राप्त करने से ओर भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।वहीं श्री झा को सम्मान प्राप्त होने पर एमएसयू के रंधीर झा, विकिस कृष्णा, नीतीश कश्यप, अब्दुल ऑवल हासमी, रामबालक पासवान सहित कई एमएसयू के सेनानियों ने बधाई दी है।