बेनीपट्टी (मधुबनी)। जिला परिषद् क्षेत्र संख्या-05 के जिप सदस्य खुशबू कुमारी ने पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा के खिलाफ विधायक के दिये बयान की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। रविवार को भाजपा नेता रौशन मिश्रा के साथ प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि जब सभी जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र का विकास करना ही उद्ेश्य है तो फिर वाहवाही एवं मंत्री के खिलाफ बयानबाजी क्यूं। श्रीमती कुमारी ने कहा कि बेनीपट्टी की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर पहले नहीं था। ये काफी खतरनाक है। विधायक को अपने वादों को पूरा करने में समय व्यतित करना चाहिए, न की मंत्रीजी के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी करने में। वहीं बीजेपी नेता रौशन मिश्रा ने कहा कि सूबे के मंत्री विनोद नारायण झा ने अपने विधायक कार्यकाल में जितने योजनाओं का उद्घाटन कर लिया, शायद वर्तमान विधायक से संभव नहीं है। दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी विधायक के द्वारा कोई सड़क अथवा पूल का निर्माण नहीं कराया गया है।जबकि पूर्व विधायक सह मंत्री श्री झा ने ऐसे-ऐसे गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम कर दिया, जहां के लोग वर्षों से उपेक्षित महसूस कर रहे थे। बीजेपी नेता श्री मिश्रा ने विधायक से मंत्री के खिलाफ बयानबाजी करने से परहेज करने की बात कही है।