बेनीपट्टी (मधुबनी)। हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव में एक युवक की मौत बिजली के तार के चपेट में आने से हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार गंगौर गांव के बुधन यादव का पुत्र छोटे यादव (35) की मौत घर में बिजली के तार का वायरिंग करते समय हो गया है। मृतक के पिता की तेरहवी में भंडारे का आयोजन किया गया था। जहां मृतक घर में बिजली का तार बिछा रहा था।उधर युवक को बिजली का तेज झटका लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि मृतक के पिता की मौत विगत तेरह दिन पूर्व ही हो गयी थी। जिसका भोज करने की तैयारी घर में की जा रही थी। युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पिता का एकमात्र ही पुत्र था।मृतक की पत्नी रेखा देवी व उसके अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।