बेनीपट्टी (मधुबनी)। अतिक्रमण से आये दिन बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। अधिकतर दुकान के आगे सड़क अतिक्रमण है। इस समस्या से हर कोई को जुझना पड़ रहा है। इसलिए सभी दुकानदार अपने आगे के भाग को खाली रखना सुनिश्चित करायें। बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से चिन्ह्ति स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करायें, ताकि किसी प्रकार की वारदात होने पर पुलिस को काररवाई करने में आसानी हो। गुरुवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में स्थानीय व्यवसायियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा।एसडीएम ने कहा कि जब तक स्थानीय लोग अथवा दुकानदार प्रशासन का साथ नहीं देंगे, तब तक बाजार को सुंदर व जाममुक्त नहीं कराया जा सकता है। इसके लिए आप सभी को पहल करना होगा। सभी दुकानदार अपने दुकान के आगे किसी भी सुरत में अन्य अस्थाई दुकान नहीं लगाने दें। वहीं एसडीएम ने सभी दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर दुकान का साईनबोर्ड सड़क पर रखी जा रही है, जो कतई सहन नहीं की जायेगी। इससे अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न होती है। एसडीएम ने बैठक में दुकान के आगे वाहन नहीं लगाने, पार्किंग की व्यवस्था करने, दुकान के आगे कुड़ादान की व्यवस्था करने एवं सुबह में कुड़ा को अन्यत्र फेंके जाने , होटलों का गंदा पानी किसी भी सुरत में सड़क पर नहीं फेंकने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि रात को होटल वालें सड़कों पर गंदा पानी डाल देते है, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। उधर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि बाजार की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की गश्ती समय पर निकलती है। ग्राम रक्षा दल के सदस्य भी पूरी रात जागकर बाजार की सुरक्षा कर रहे है, फिर भी कुछ दुकानदार हर पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगायें, इससे पुलिस को काफी सहुलियतें होंगी। बैठक के दौरान कुछ स्थानीय दुकानदारों ने यात्री शेड के अतिक्रमण का भी मुद्दा उठाया। जहां कुछ फल दुकानदार अघोषित रुप में कब्जा कर दुकान लगा रखे है। बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, सीओ पुरेन्द्र सिंह, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, सुनील मिश्र, दिनेश महथा, किशुन ठाकुर, बचनू मंडल, संतोष चौधरी, आनन्द झा, धर्मेंद्र साह, अरविन्द झा बब्लू, अजित झा, गिरिधारी झा मुन्ना, गौड़ी शंकर नायक, किशोरी साह सहित कई अन्य व्यवसायी व बुद्धिजीवि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post