बेनीपट्टी (मधुबनी)। आगामी 15 नवंबर को दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आहूत छात्र आन्दोलन को सफल बनाने के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन पंचायत स्तर पर बैठक कर रही है। विकास ने बताया कि कॉलेज व विश्वविद्यालय में वाई-फाई की सुविधा, डिग्री के परीक्षा का रोड मैप दिसंबर तक देने, निजी लॉज में सुविधा प्रदान की जायें सहित ग्यारह सूत्री मांगो को लेकर विश्वविद्यालय में छात्र आन्दोलन किया जायेगा। जिसके लिए सभी पंचायतों में प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्री झा ने बताया कि मेघवन पंचायत में बब्लू प्रसाद गुप्ता, अरेड़ में आशुतोष कुमार जायसवाल एवं बेतौना पंचायत के लिए निरजंन पासवान को नियुक्त किया गया है। वहीं एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू ने बताया कि छात्र आन्दोलन के लिए सभी जगहों पर दिवाल लेखन का कार्य युद्धस्तर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि छात्र आन्दोलन को ऐतिहासिक करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हर पंचायत में बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को धरना में शामिल होने का अपील किया जा रहा है। मौके पर कृष्णा विकिस, प्रभात कुमार झा, मो. शकील, अंकित भंडारी, अमित भंडारी, नीतेश झा, मिंटू पासवान, रुपेश भंडारी, अभिलाष यादव, दीपक भंडारी, रवि भंडारी सहित कई एमएसयू कार्यकर्ता मौजूद थे।