बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल के साहरघाट थाना में विभिन्न कांडों में जब्त देसी व विदेशी शराब को सोमवार को मजिस्ट्रेट सह सीओ सुधीर कुमार के मौजूदगी में बुलडोजर से नष्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक साहरघाट थाना परिसर के बाहर करीब 1820 बोतल देसी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया है। साहरघाट एसएचओ ने बताया कि साहरघाट थाना के कांड संख्या-44/17, 45/17, 57/17, 67/17, 70/17, 76/17, 74/17, 71/17, 64/17, 56/17, 55/17, 51/17 व 47/17 में जब्त किये गये शराब को वरीय अधिकारी के निर्देश पर नष्ट किया गया है। उधर शराब को विनिष्टीकरण के लिए प्रशासन ने बुलडोजर मंगाये हुए थे। सभी शराब को एक जगह रखकर उक्त सभी शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया। एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि सभी शराब की बोतलों को नष्ट कर गड्ढें में डाल दिया गया। मौके पर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।