बेनीपट्टी (मधुबनी)। दहेज प्रथा व बाल विवाह की कुरीति को खत्म करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने जो आह्वान किया है, उसे सफल करने के लिए 15 नवंबर को आहूत जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होने वाली है। जदयू युवा अपनी ओर से सम्मेलन को सफल करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। हर प्रखंड का दौरा कर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सम्मेलन में सहभागिता देने की अपील की गयी । मधुबनी के जिला सम्मेलन से कुरीति को खत्म करने की आवाज बुलंद की जायेगी। ये बातें जदयू युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव झा मुन्ना ने बेनीपट्टी में प्रेस वार्ता करते हुए कहा। श्री मुन्ना ने कहा कि नीतीश कुमार ने सूबे में बेहतर सुशासन की सरकार चलाने के साथ सूबे में व्याप्त कुरीति को खत्म करने का भी बीड़ा उठाया है। शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद जिस प्रकार सूबे में शांति व्यवस्था, अपराध में कमी, सड़क दुर्घटना में कमी आयी, उसी प्रकार दहेज प्रथा खत्म होने के बाद समाज में व्याप्त असमानता एवं गृहक्लेश की घटनाओं में कमी आयेगी। दहेज दानव की तरह समाज को खा रहा है। श्री मुन्ना ने कहा कि जिला सम्मेलन को लेकर जदयू के सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सम्मेलन से कार्यकर्ताओं में कुरीति को खत्म करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। वहीं संजीव झा ने कहा कि जदयू समाज के हर तबकों के लिए विकास कर रही है। उन्हांने कहा कि जिला सम्मेलन के लिए युवा जदयू की ओर से अब तक बेनीपट्टी के सैंकड़ो गांव का दौरा कर लिया गया है।अन्य जगहों पर भी बैठक कर सम्मेलन में सहभागिता देने की अपील की जा रही है। मौके पर जदयू युवा के जिला उपाध्यक्ष बरुण कुमार यादव, प्रखंड जदयू युवा अध्यक्ष सह मुखिया अशोक रंजन, प्रखंड उपाध्यक्ष देवचन्द्र सिंह, पप्पू पासवान, अंजनी झा सहित कई जदयू युवा के सदस्य मौजूद थे।