बेनीपट्टी (मधुबनी)। मौसम में आये बदलाव पर पुलिस अब सतर्कता बरत रही है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार के निर्देश पर जहां अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में कड़ी गश्ती की जा रही है।वहीं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा रोजाना बैंक का निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा नियमित बैंक निरीक्षण का जायजा स्वयं एसडीपीओ कुमार ने सोमवार को लिया। एसडीपीओ ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के तमाम बैंकों का निरीक्षण कर सुरक्षा के मद्देनजर बैंक प्रबंधक को भी अलार्म सिस्टम व सीसीटीवी कैमरा को हमेशा चालू रखने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने सभी प्रबंधक को खास तौर पर उच्चतम श्रेणी की सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने सोमवार को बेनीपट्टी के एसबीआई, पीएनबी, कारर्पोशन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बनकट्टा स्थित बैंक ऑफ इंडिया एवं बसैठ के बैंक का निरीक्षण कर प्रबंधकों से सुरक्षा के मद्देनजर कई दिशा-निर्देश दिये। बैंक के बाहरी भाग एवं अंदरुनी भागों को सीसीटीवी कैमरा से लैस करने एवं किसी भी आपात स्थिति में अलार्म का उपयोग करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को रोजाना सभी बैंकों का निरीक्षण कर निरीक्षण पंजी पर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि निरीक्षण पंजी का वे समय-समय पर अवलोकन करेंगे। मौके पर बेनीपट्टी थाना के एसआई रविन्द्र कुमार सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।