बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल के खिरहर थाना के बौरहर गांव में रंगदारी नहीं देने पर लूट करने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में नंद किशोर चौधरी ने गांव के ही चार आरोपियों के खिलाफ कानूनी काररवाई के लिए थाने को आवेदन दिया है।पुलिस ने आवेदन के आलोक में जांच शुरु कर दी है।पीड़ित श्री चौधरी ने बताया कि गांव के चार आरोपियों की ओर से पांच हजार रुपये बतौर रंगदारी मांगी गयी।रंगदारी की रकम नहीं देने पर हथियार के बल पर अपराधियों ने घर में जबरन घुसकर लाखों की संपत्ति को लूट लिये।पीड़ित ने बताया कि लूटपाट के विरोध करने में घर के दो लोग जख्मी हो गये है।जिनका इलाज पीएचसी हरलाखी में किया जा रहा है।उधर पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की है। बता दें कि पीड़ित नंदकिशोर चौधरी झारखंड के ग्रामीण बैंक गिरिडीह में कार्यरत है।छठ का पर्व मनाने के लिए गांव आये हुए है।इस संबंध में खिरहर के एसएचओ शैलेश कुमार झा ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।जांचोपरांत ही कुछ अधिक जानकारी दी जा सकती है।