बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल ने शनिवार को अनुमंडल के खिरहर थाना का निरीक्षण किया। एसपी ने थाना के सिरिस्ता, गुंडा पंजी, फिरारी पंजी, थाना दैनिकी सहित कई अन्य पंजियों का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को पंजियों को हमेशा संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया। एसपी ने थानाध्यक्ष को नियमित गश्ती के दौरान बैंक का निरीक्षण रोजाना करने, फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने एवं नेपाल से शराब टपाने वालों के खिलाफ सख्त काररवाई करने का निर्देश दिया।एसपी ने कहा कि अब जाड़े का मौसम आ रहा है।कुहासे में अपराध होने की आशंका होती है।ऐसे में सभी पुलिस मुस्तैदी के साथ गश्ती करें, किसी भी अपराधियों के संबंध में सूचना मिले तो तुरंत काररवाई करना सुनिश्चित करें, अन्यथा काररवाई की जायेगी।एसपी ने थाना में लंबित कई कांडों का प्रगति प्रतिवेदन का जायजा लेकर कांड के अनुसंधानकर्ता को जांच के कई बिंदुओं पर गहन अनुसंधान करने का निर्देश दिया।इससे पूर्व एसपी के खिरहर थाना पहुंचने पर अन्य पदाधिकारियों ने एसपी से थाना के संबंधित अन्य सूचना दी। मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण मिश्रा, एसएचओ शैलेष कुमार झा सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।