बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी सीमा पार से शराब की तस्करी नहीं रुक रही है। जबकि सीमा पर तैनात एसएसबी लगातार काररवाई कर रही है। शनिवार की देर रात साहरघाट थाना क्षेत्र के बीओपी अखरहरघाट एसएसबी के जवानों ने नेपाल से तस्करी के भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को दबोच लिया है। एसएसबी के जवानों ने 900 बोतल सौंफी शराब के साथ साहरघाट थाना क्षेत्र के पिहवारा गांव के पंचू राम को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार तस्कर रात के अंधेरे का लाभ उठाने का प्रयास करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब टपाने का प्रयास कर रही थी। सीमा पर उक्त काररवाई एसएसबी के विजोय नरेह के नेतृत्व में की गयी है। वहीं दूसरी ओर गंगौर एसएसबी के द्वारा 330 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ हिसार बरही के उदर मुखिया को गिरफ्तार किया गया है।कैंप ईंचार्ज मणिभूषण प्रकाश ने बताया कि तस्कर नेपाल से शराब टपाने का प्रयास कर रहा था।इसी क्रम में गश्ती के दौरान तस्कर को दबोच कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।