बेनीपट्टी(मधुबनी)।अनुमंडल के हरलाखी थाना पुलिस ने मनोहरपुर गांव के भठ्ठा के समीप 270 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। हरलाखी के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काररवाई करते हुए इसी थाने के कुशे मुखिया को शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।वहीं एसएचओ ने बताया कि तस्कर के निशानदेही पर दो फरार हुए तस्कर उद्गार मुखिया व बुधेश्वर मुखिया के खिलाफ भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।वहीं हरलाखी पुलिस ने एक अन्य शराब मामले में फरार चले रहे विनोद कुमार मुखिया को भी हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।एसएचओ ने बताया कि सीमा पार से किसी भी सुरत में शराब की तस्करी नहीं होने दी जायेगी।