बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात आम लोगों के बीच रखने के लिए भाजपा के शक्ति केन्द्र प्रभारियों ने बूथों पर रेडिया से मन की बात को सुनाया। मन की बात से जोड़ने के लिए बीजेपी ने पूर्व से ही तैयारी कर रखी थी। रविवार को बेनीपट्टी विधानसभा के हर केन्द्र पर पीएम के मन की बात को सुना गया। विधानसभा के ब्रह्मपुरा पंचायत के अकुली के बूथ पर शक्ति केन्द्र प्रभारी डा. बागिसकांत झा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मन की बात का श्रवण किया।डा. बागिसकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर बात कुछ न कुछ कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देने का काम करता है।मन की बात में प्रधानमंत्री जनता के हितों की बात करते है।जो लोगों के साथ कार्यकर्ता भी बड़े चाव से सुनते है।अकुली बूथ पर डा. बागिस के साथ रामखेलावन दास, विश्वनाथ साह, मिथिलेश चौपाल, अरुण कुमार दास, प्रेम दास, पप्पू कुमार दास, विकास दास, अनिल दास, रामजीवन दास सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।वहीं पाली पंचायत में शक्ति केन्द्र प्रभारी रंधीर ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात का श्रवण किया। अविनाश मिश्रा, बचनू मंडल , अमरेश वर्मा, पप्पू मिश्र सहित कई उपस्थित थे।